खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र के सड़क हादसे में तीन लोगों को जख्मी होने का समाचार प्राप्त हुआ हैं। जहां तीनों जख्मों का इलाज सीएचसी परबत्ता में होने की पुष्टि चिकित्सक ने की हैं। जो मड़ैया ओपी क्षेत्र के मड़ैया के जख्मी शिवकुमार सड़क हादसे में जख्मी हुआ हैं। तो वही परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव के राजेंद्र सिंह और ननकू कुमार को जख्मी होने का समाचार हैं। सभी जख्मियों का में चलने की पुष्टि चिकित्सक ने की हैं।

