सलारपुर दियारा के गंगा घाट में छठ पूजा के अर्घ्य देने के क्रम में डुबी 3 लोग, एक बच्ची की हूई मौत दो की स्थिति सामान्य

IMG 20231121 WA0001

परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर दियारा बिचली गंगा घाट में छठ पूजा के दौरान सोमवार की सुबह भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के क्रम में तीन लोगों को गंगा की धारा में बह जाने का समाचार है। जहां स्थानीय लोगों के प्रयास से दो लोगों को बचाया गया है किंतु किशोरी का शव लोगों ने बरामद किया । वहीं घटनाक्रम के उपरांत स्थानीय लोगों ने उसे लेकर सीएचसी परबत्ता पहुंचा। जहां सीएचसी परबत्ता में मौजूद डॉक्टर राजीव रंजन ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत किशोरी सलारपुर गांव के शंभू यादव की 14 वर्षीया बेटी रिचा कुमारी बताई जा रही है। वहीं उक्त घटना की सूचना मिलने पर गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन, एसडीपीओ रमेश कुमार आदि पदाधिकारियों द्वारा घटनास्थल सलारपुर दियरा पर पहुंच घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं।

img 20231121 wa00002688832779533678414

वहीं इधर पुछताछ में स्थानीय लोगों और मृतिका परिजन द्वारा घटनास्थल सलारपुर बिचली गंगा घाट पर कोई व्यवस्था नहीं की गई थी और ना ही कोई एसडीआरएफ ना ही बैरिकेडिंग, यहां तक की अधिकारियों द्वारा उक्त छठ गंगा घाट सलारपुर में कोई प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी नहीं कराई गई थी।। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर संबंधित अधिकारियों को कोसा और कहा कि उक्त घटनाक्रम का शिकार हुई बच्ची रिचा कुमारी के घटना का साफ दोष स्थानीय पदाधिकारियों और पुलिस प्रशासन है।

काश एक भी पुलिस चौकीदार या एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद रहते तो एसी घटना नहीं घटती। वहीं घटनाक्रम का शिकार हुई बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया है। अंततः बताते चलें कि उक्त घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों व परिजन का रो रोकर बूरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *