शराब की पार्टी मना रहे तीन लोग गिरफ्तार।

IMG 20210914 WA0017

शराब की पार्टी मना रहे तीन लोग गिरफ्तार।

भागलपुर सुल्तानगंज के मिर्जापुर गांव से देर रात शराब की पार्टी मना रहे थे जिसमें दिवाकर तांती पिता कैलाश तांती घर मिर्जा गांव, गोरेलाल तांती पिता अर्जुन तांती घर धनगोला रहमतपुर मुंगेर, रोहित कुमार पिता अजय यादव घर गंगापुर बिसौनी बताया जा रहा है।वहीं थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि देर रात गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग शराब की पार्टी मना रहा है।जिसे गस्ती के दौरान पकड़ा गया।जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद न्ययिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *