अभाविप (ABVP) के द्वारा सेवा शिविर का आयोजन
नवगछिया। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् (ABVP) के गतिविधि स्टूडेंट फोर सेवा के माध्यम से चार दिवसीय निशुल्क सेवा शिविर का उदघाटन किया गया। विधिवत उदघाटन अभाविप के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष शैलेश्वर कुमार, एसएफएस के प्रांत संयोजक भरत सिंह जोशी, विश्विद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर, विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख अनुज चौरसिया, शिवम झा आदि ने संयुक्त रूप से किया। विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख अनुज चौरसिया ने बताया कि लगातार चार दिन तक सेवा शिविर लगा रहेगा। जिसमें श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, मेडिकल फर्स्ट ऐड वयवस्था, एवं पादुकालय निशुल्क रहेगा। शिवम झा ने कहा कि अभाविप के द्वारा यह सेवा कार्य कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है। वही मौके पर अनुज चौरसिया, स्मृति सिंह, शिवम, पंकज यादव, आर्यण, प्रिंस, विश्वास वैभव, राहुल शर्मा, एसफएस के जिला संयोजक गौतम, नवगछिया प्रखंड के उप प्रमुख गौतम सिंह, मेला कमिटी के बबलू चौधरी, दीनानाथ दा, सेम्पू जी, संजय झा, निक्की कुमारी आदि मौजूद रहे।