चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार ।। Inquilabindia

IMG 20221003 092856

नवगछिया। झंडापुर ओपी क्षेत्र एनएच 31 के बगल में ईंट भट्ठा के सामने स्थित मरवा गाँव निवासी संजीव कुमार चौधरी के बालू-गिट्टी डिबो पर शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे डिपो मालिक के सो जाने के बाद दो युवक ने मिलकर दो मोबाईल चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए। वही चोरी करने के बाद भागने के दौरान डिपो मालिक ने दोनो चोर को चोरी का मोबाईल के साथ पकड़ लिया। वही स्थानीय झंडापुर ओपी पुलिस को सूचना देकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर थाना लाया।

झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर बिहपुर के हरियो महेशपुर गाँव निवासी मुन्नी यादव का पुत्र बादल कुमार और हरियो निवासी विजय पासवान उर्फ सनय पासवान का पुत्र साजन कुमार पासवान है। दोनो के पास से होटल में चोरी किया हुआ एक म्यूजिक सिस्टम, 1 चोरी का मोबाईल और ताला तोड़ने में इश्तेमाल किया हुआ औजार बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो ने शनिवार रात बिहपुर एनएच चौक समीप स्थित एक होटल समेत तीन दुकानों में पहले चोरी कर लिया था। फिर मौका देखकर संजीव के डीपो पर जाकर उसका मोबाईल चोरी कर लिया। वही पूछताछ में दोनो ने चोरी का म्यूजिक सिस्टम खरीदने वाले का नाम मरवा गाँव निवासी पप्पू पांडे को पुलिस ने होटल से चोरी किया हुआ एक म्यूजिक सिस्टम के साथ पप्पू पांडे को मरवा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर डिपो मालिक संजीव चौधरी ने ओपी में कांड दर्ज कराया है। गिरफ्तार बादल और साजन पूर्व में भी चोरी मामले में जेल जा चुका है। रविवार को मेडिकल जांच के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *