रूंगटा सत्संग भवन रोड में लाइसेंसी रायफल सहित साढ़े तीन लाख रुपये की नगदी चोरी।

IMG 20221105 WA0080

रूंगटा सत्संग भवन रोड में लाइसेंसी रायफल सहित साढ़े तीन लाख रुपये की नगदी चोरी।

  • गृह स्वामी गया था बाहर
  • एसडीपीओ ने की मामले की जांच, खोजी कुत्ते ने ली संदिग्ध स्थलों की टोह
  • नवगछिया पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर की जा रही सघन पूछताछ

सन्मार्ग/नवगछिया। थाना क्षेत्र के रूंगटा सत्संग भवन रोड निवासी वरिष्ठ समाजसेवी सह व्यवसायी पवन कुमार चिरानियां के घर से अज्ञात चोर ने एक लाइसेंसी थ्री फिफ्टीन रायफल समेत साढ़े तीन लाख रुपये की नगदी चोरी कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार और थानाध्यक्ष भारत भूषण ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। पुलिस के खोजी कुत्तों ने घटनास्थल के आसपास के जगहों की टोह ली। एसएफएल टीम द्वारा भी घटना स्थल पर संभावित साक्ष्यों को एकत्रित किया गया। मामले में नवगछिया पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर नवगछिया पुलिस ने घटनास्थल के आसपास और शहर के कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पीड़ित व्यवसायी पवन कुमार चिरानियां ने बताया कि दो नवंबर को वे अपने परिवार के सदस्यों और बच्चों को छोड़ने सिलीगुड़ी गए थे। अगले दिन देर रात वापस लौटे तो देखा कि उनके कमरे का दरवाजा क्षतिग्रस्त था और आलमीरा का सामान अस्त व्यस्त था।

एक कमरे में रखा लाइसेंसी थ्री फिफ्टीन रायफल और जिंदा कारतूस गायब थे। गृह स्वामी ने बताया है कि आलमीरा से अनुमानतः तीन से साढ़े तीन लाख रुपये की नगदी भी गायब है। जबकि आलमीरा में रखे गए सोने के जेवरात सही सलामत मिले हैं। गृह स्वामी ने मामले की सूचना पर नवगछिया पुलिस ने मामले की जांच की। मालूम हो कि रूंगटा सत्संग भवन रोड नवगछिया बाजार से बिल्कुल सटा हुआ है। महज 200 मीटर की दूसरी पर नाका है और 50 मीटर की दूसरी पर शहर का कृष्णा टॉकीज चौक है। प्रमुख स्थलों पर चोरी शहर के बुद्धिजीवियों के लिये चिंता का विषय बन गया है। इधर मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी।

IMG 20221105 WA0079

पूर्व सांसद समेत अन्य लोगों ने की पुलिस से मामले का जल्द से जल्द उदभेदन करने की मांग

नवगछिया। पूर्व सांसद भाजपा नेता अनिल कुमार यादव ने कहा कि पूरे बिहार की विधि व्यवास्था चरमरा गयी है। अब यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है। चोरों और लुटेरों का आतंक बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में बिहार में वे राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं। श्री यादव ने कहा कि पुलिस जल्द से मामले का उद्भेदन करे। आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष भाई राजेंद्र यादव ने कहा कि शहर के प्रमुख स्थाल पर इतनी बड़ी चोरी आश्चर्य का विषय है। पुलिस को मामले में कड़ी कार्रवाई करना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *