सुलतानगंज के सरकारी बस स्टेण्ड के समिप दबंग पडोसी के द्वारा जमीन मालिक को शौचालय निर्माण नहीं करने देने एंव मारपीट व जानमारने कि धमकी।
भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड के समिप जमीन मालिक को दबंग.पड़ोसी के द्वारा बाईजबरन शौचालय निर्माण नहीं कराने एंव मारपीट करते हुए जान मारने कि धमकी देने का मामला प्रकाश मे आया है। वहीं जमीन मालिक आशा देवी ने बताया कि हमारा जमीन एक कट्ठा सावा 8 धुर जमीन है ।जो हमारे घर के ऊपर छत पर एक शौचालय निर्माण करा रहे थे। तभी दबंग पड़ोसी पवन कुमार, किशोर कुमार ,कृष्ण कुमार, रामकिशोर साह, सभी के पिता स्व.महेंद्र साह हैं ।एंव पवन कुमार की पत्नी कंचन देवी उनका भांजा मिट्ठू कुमार उर्फ आनंद कुमार पिता स्व. दिलीप साह व स्व. दिलीप साह की पत्नी बेबी देवी देवी उर्फ नूतन देवी एंव रुपम देवी पति किशोर.कुमार के द्वारा हमारे जमीन पर शौचालय निर्माण नहीं करने दिया जा रहा हैं। निर्माण करने पर मारपीट, गाली गलौज एवं जान मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देने पर 1 माह बीत जाने के बाद भी कोई भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर भागलपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक को भी लिखित आवेदन दिये गए हैं। पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर दबंग पडोसी का मनोबल बढते हुए बार-बार मारपीट एंव जान मारने की धमकी दी जा रही है।