
मैट्रिक की परीक्षा में अधिकतम अंक आने पर जा रही पैदल मंदिर
श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
सावन माह की तीसरी सोमवारी को लेकर रविवार को बड़ी संख्या में कांवरिया प्रसिद्ध उत्तरवाहिनी अगुआनी गंगा घाट पहुंचे। यहां से कांवरिये गंगा स्नान के पश्चात आस्था एवं विश्वास के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर विभिन्न शिवालयों की ओर रवाना हुए। साथ ही साथ हजारों की संख्याओं में कांवरिया गंगा पार कर सुल्तानगंज को भी जाते दिखे। वहां से वे जल भरकर बाबा वैद्यनाथधाम को रवाना होंगे। जबकि बड़ी संख्या में अगुवानी गंगा घाट से जल भरकर कांवरिये बाबा फुलेश्वरस्थान, तिलहेश्वरस्थान, सिंहेश्वरस्थान, मड़वा महादेव को जल अर्पित करने को लेकर रवाना हुए।

परबत्ता बाजार से अगुवानी गंगा घाट तक गेरुआ रंग से रंगा हजारों की संख्याओं में कांवरिया नजर आया। रह-रहकर बाबा का दरबार दूर है, जाना जरूर है, बोलो कांवरिया बोलबम- बोलबम बोलबम, आदि जयघोष से वातावरण गुंजायमान होता दिखा। रविवार की दोपहर से ही कांवरिये अगुवानी गंगा घाट पहुंचने लगे थे। लेकिन तीसरी सोमवारी को लेकर व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति ही दिखी। जिसको लेकर सीपीएम के अंचल मंत्री नवीन चौधरी ने कहा कि अगुवानी स्टैंड पर वर्षा के कारण बीते दिनों से कीचड़ और जल जमाव है। जिसे परबत्ता प्रशासन अब तक दूर नहीं कर सका।


वहीं अगुवानी गंगा घाट पर जलाभिषेक खातिर आये हुए गोगरी, बैलदौर, अलौली, भरसों, नारायणपुर, गणौल आदि कांवरिया रौशन कुमार, आशीष कुमार, गौतम कुमार, मनीष कुमार, सोनी देवी, आरती कुमारी, मंजू कुमारी ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में भोलेनाथ द्वारा अधिकतम अंक प्राप्त कराने हेतु और अपने परिवारों के बीच हुई शारिरिक समस्याओं का समाधान सहित कई अन्य मनोकामनाएं पूर्ण होने को लेकर मैं शिवालयों में जलाभिषेक खातिर जा रही हूं। मुझे विश्वास है, आगे भी मेरे और मेरे किसी परिवार के सदस्यों, दोस्तों, रिश्तेदारों में भी बाबा भोलेनाथ कभी कोई किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे।

वहीं सियादतपुर अगुवानी पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी ने बताई कि सोमवार की सुबह तक तकरीबन 30 से 40 हजार के करीब कांवरियों के पहुंचने की उम्मीद है। मैं भी लगातार सावन माह के मेला शांतिपूर्ण माहौल में व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु हरसंभव प्रयासरत हुं। यहां आने वाले कांवरियों या फिर बाबा भोलेनाथ के भक्तों की किसी भी प्रकार की असुविधा ना होने को लेकर व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई हैं। वहीं परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार, थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने अगुवानी गंगा घाट का रविवार को जायजा ले दिन रात अगुवानी पर हजारों हजार की संख्याओं में पहुंचे कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था और शांति माहौल कायम रखने हेतु तैनात दिखें। वहीं परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि गंगा घाट पर एसडीआरएफ की टीम नियुक्त की गई है। गोताखोरों की व्यवस्था भी है। मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। छोटी नाव के परिचालन पर रोक है। ओवरलोडिग पर नजर रखी जा रही है। नदी में बेरिकेडिग की गई है। कांवरियों को असुविधा नहीं हो इसका पुर्ण ख्याल रखा जा रहा है। पुलिस गश्ती भी बढ़ा दी गई है।
