अमेरिकन डॉपेलगैंगर उनके ‘बॉलीवुड कॉल’ का इंतजार कर रहा है। अनिल कपूर ने अभी तक फिटनेस कोच की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनके बारे में कोई रिएक्शन नहीं दिया है। यूएस बेस्ड फिटनेस कोच जॉन एफर बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के नए फैन हैं। अनिल कपूर बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता हैं कि उम्र कहीं आकर ठहर सी गई है। दरअसल वे आज भी यंग दिखते हैं, स्क्रीन पर अनिल कपूर इतने फिट दिखते हैं, कि उन्हेों देखकर उम्र का अंदाज़ा ही नहीं लगता है। अनिल कपूर की पॉप्युलैरिटी केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है।
अमेरिकन हमशक्ल ने अनिल कपूर से किया संपर्क
इसका एक उदाहरण भी देखने को मिला है। दरअसल अमेरिकन डॉपेलगैंगर उनके ‘बॉलीवुड कॉल’ का इंतजार कर रहा है। फैंस का कहना है ‘आप कुछ ही समय में बॉलीवुड में होंगे’
अनिल कपूर ने अभी तक फिटनेस कोच की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनके बारे में कोई रिएक्शन नहीं दिया है। यूएस बेस्ड फिटनेस कोच जॉन एफर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के नए फैन हैं।
बॉडी बिल्डर और कोच ने शेयर की मिरर सेल्फी
बॉडी बिल्डर और कोच ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह यंग अनिल कपूर की तरह लग रहे थे, खासकर उनकी घनी मूंछें बिल्कुल जुदाई फिल्म के एक्टर की तरह हैं। । जॉन एफर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘मैं उस बॉलीवुड कॉल टीबीएच का इंतजार कर रहा हूं।
एक्टर अनिल कपूर ने नहीं दिया जवाब
एक्टर अनिल कपूर ने अभी तक जॉन की पोस्ट का जवाब नहीं दिया है, कई यूजर्स ने पोस्ट पर कॉमेन्ट किया है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड स्टार के साथ अपनी मिरर सेल्फी शेयर की है। एक यूजर ने लिखा, ‘आप कुछ ही समय में बॉलीवुड में आ जाएंगे’,