टीवी रियलिटी शो बिग बॉस अपने 10वें सीजन के साथ एक बार छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है. इस शो के सभी सीजन धमाकेदार हिट रहे हैं, साथ ही विवादों ने भी इस शो को जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई है. इस बार बिग बॉस के नियमों में बदलाव होने वाला है. वहीं एक सीजन में तो आम जनता को भी शो में खेलने का मौका दिया गया था. बिग बॉस सीजन 10 में कॉमनर को भी कंटेस्टेंट बनने का मौका मिला था उस सीजन के विनर नोएडा के मनवीर गुर्जर (Commoner Manveer Gurjar) बने थे लेकिन आज मनवीर कहां और क्या कर रहे हैं इसका कुछ अता-पता नहीं है. शो जीतने के बाद मनवीर टीवी इंडस्ट्री से बिल्कुल गायब हो गए थे.मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 में आते ही अपने पैशन और ईमानदारी से करोड़ों दिल जीते थे. वह आम जनता के कंटेस्टेंट में सबसे पावरफुल खिलाड़ी रहे थे. मनवीर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था, नतीजा यह रहा कि वो इस शो विनर बनक बिग बॉस 10 की ट्रॉफी घर ले गए. हरियाणवी के रहने वाले मनवीर अब शोबिज लाइफ से दूर खेतों में काम करते हुए नजर आते हैं.
बिग बॉस जीतने के कुछ सालों तक मनवीर लाइमलाइट में रहे. वे खतरों के खिलाड़ी में नजर आए. इंडस्ट्री की पार्टियों में भी मनवीर नजर आते थे. टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी संग भी उनका नाम जोड़ा गया था था लेकिन यह सिर्फ अफवाह निकली. अब मनवीर टीवी इंडस्ट्री से एकदम कट चुके हैं और हरियाणा में ही वह अपनी डेयरी फार्म चलाते हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर में मनवीर भगवान शिव की आराधना में लीन तप करते नजर आए.