गैस गोदाम से चोरों ने उड़ाए 46 घरेलू सिलेंडर

Screenshot 20231129 072839 Chrome

सोमवार की रात बिहपुर इंडेन ग्रामीण वितरक के गैस गोदाम से चोरों ने सिलेंडर चोरी कर ली। एजेंसी संचालक शमशाद आलम को चोरी की जानकारी मंगलवार की सुबह गोदाम पहुंचने पर हुई। सूचसूचना डीलर ने मामले की जानकरी बिहपुर थाना को दिया ।

screenshot 20231129 071801 facebook1567953310497837117

जहां से थानाध्यक्ष राजेशरंजन कुमार, सूचना मिलने पर एसआई विकास कुमार व सुजीत कुमार शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और गोदाम के आसपास के जगहों की पड़ताल की और स्थानीय लोगों से पूछाताछ की। डीलर ने पुलिस को बताया कि चोरों ने गोदाम से भरा हुआ 46 घरेलू एलपीजी व दो कर्मिशियल सिलेंडर चोरी की है। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कहा जल्द ही इस घटना में शामिल लोगों का पता चल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *