सोमवार की रात बिहपुर इंडेन ग्रामीण वितरक के गैस गोदाम से चोरों ने सिलेंडर चोरी कर ली। एजेंसी संचालक शमशाद आलम को चोरी की जानकारी मंगलवार की सुबह गोदाम पहुंचने पर हुई। सूचसूचना डीलर ने मामले की जानकरी बिहपुर थाना को दिया ।
जहां से थानाध्यक्ष राजेशरंजन कुमार, सूचना मिलने पर एसआई विकास कुमार व सुजीत कुमार शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और गोदाम के आसपास के जगहों की पड़ताल की और स्थानीय लोगों से पूछाताछ की। डीलर ने पुलिस को बताया कि चोरों ने गोदाम से भरा हुआ 46 घरेलू एलपीजी व दो कर्मिशियल सिलेंडर चोरी की है। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कहा जल्द ही इस घटना में शामिल लोगों का पता चल जाएगा।