Site icon INQUILAB INDIA

मोजाहिदपुर में दो पक्षों के बीच जमकर किया पत्थरबाजी, आधा दर्जन लोग हुए चोटिल पुलिस कर रही कैंप

Screenshot 2024 0728 123039

परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मोजाहिदपुर में नूरपुर और मोजाहिदपुर के मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच मस्जिद, कब्रिस्तान और स्कूल को अपनी नाम रुप देने के मामले में उत्पन्न हुई विवाद में जमकर पत्थरबाजी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। जहां आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से चोटें लगी हैं। घटनाक्रम की सुचना पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखा मुस्तैदी से लगातार कैंप कर रही है।

वहीं इधर सीएचसी परबत्ता में तैनात डॉ कुमार आशुतोष ने कहा कि घटनाक्रम में आधा दर्जन लोग चोटिल हुए हुए हैं। जिसमें मोहम्मद सनसूल बैठा की पत्नी अफसाना खातून, नईम बैठा की पत्नी रोजी खातून, मोहम्मद मुरसिद, मोहम्मद जमीर, मोहम्मद अकबर, जमीला खातून समेत आधा दर्जन चोटिल लोग इलाजरत है। जिसका यथासंभव प्राथमिक उपचार जारी है। वहीं इलाजरत लोगों ने भी कहा कि नूरपुर के मुस्लिम और मोजाहिदपुर के मुस्लिम समुदाय के बीच मस्जिद, कब्रिस्तान और स्कूल को अपनी नाम रुप देने के बातें पर हीं तुं तुं मै मै हुई और देखते ही देखते भीड़ में जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दिया गया।

जबकि वहीं परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि घटना मस्जिद कब्रिस्तान आदि के जमीन को मोजाहिदपुर और नूरपुर के लोगों द्वारा अपनी अपनी नामकरण और रुप रेखा देने आदि को लेकर पत्थरबाजी हुई है। जहां सुचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस प्रशासन पहुंचे शांति व्यवस्था कायम करने में जुटी हुई है।

Exit mobile version