पटना: पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) की आज गुरुवार (27 अप्रैल) को रिहाई होने वाली है. वह अपने बेटे की सगाई पर 15 दिनों की पैरोल पर बाहर आए थे. बुधवार (26 अप्रैल) को वह सहरसा जेल चले गए. जेल मैनुअल में संशोधन के बाद आनंद मोहन समेत 27 कैदियों की रिहाई होनी है. कुछ की रिहाई हो चुकी है. आज आनंद मोहन की भी रिहाई होनी है. इस बीच आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सियासी माहौल भी गर्म है. इसका विरोध भी हो रहा है. दरअसल, गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन को सजा हुई थी. अब रिहाई के आदेश के बाद जी कृष्णैया के परिवार, आईएएस एसोसिएशन समेत कई जगहों से विरोध शुरू हो गया है. ऐसे में सवाल है कि क्या रिहाई पर संकट आ सकता है? अगर रिहाई होगी तो कितने बजे होगी? ऐसे सवालों का जवाब आनंद मोहन की वकील संगीता सिंह ने दिया है.