Site icon INQUILAB INDIA

थेभाय में किसान की हुई अपहरण मामले में हत्याकांड की जताई जा रही आशंका

IMG 20240111 WA0001

श्रवण आकाश

परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भरतखंड ओपी क्षेत्र के थेभाय गॉंव के एक किसान का अपहरण होने का मामला इन दिनों प्रकाश में आई है I घटनाक्रम की जानकारी अपहृत किसान लखनलाल शर्मा का 54 वर्षीय पुत्र मनोज शर्मा ने जानकारी दी है। वहीं अपहृत किसान की पत्नी ललिता देवी ने हत्या की नीयत से अपहरण होने की बात कह रही है I जानकारी के अनुसार गत सोमवार के तकरीवन 10 बजे रात को मनोज शर्मा के मोबाइल पर फोन आया I फोन सुनते ही मनोज उससे मिलने अपने बगीचा की ओर चला गया I

उसी समय से अभी तक घर लौटकर घर नही पहुँचा I मंगलवार की शाम जब उनके परिजन अपने बगीचा गया तो बगीचा में खून के धब्बे दिखे तथा गेंहू की फसल चुरा हुआ देख गया I खून के धब्बे देख परिजनों के होश उड़ गए तथा उन्हें लग रहा है कि कही उनके पति का अपहरण का हत्या तो नही कर दिया है I आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दिया I सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँचकर बगीचे में खून के धब्बे आदि की जांच पड़ताल कर रही है I वहीं उक्त घटनाक्रम को लेकर पुछताछ में भरतखंड ओपी प्रभारी रौशन प्रसाद ने कहा कि उक्त घटनाक्रम की सुचना मिल है, जिसको लेकर भरतखंड ओपी थाना पुलिस समेत अन्य थाना पुलिस की सहयोग से विभिन्न संभावित ठिकानों पर छानबीन व जांच पड़ताल की जा रही है। बहरहाल शव बरामद होने पर हीं कोई प्रमाणित जानकारी प्रेषित की जाएगी।

Exit mobile version