विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में बचे हैं मात्र 7 दिन, मेले की तैयारी को लेकर प्रशासनिक निरीक्षण लगातार जारी ।

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में बचे हैं मात्र 7 दिन, मेले की तैयारी को लेकर प्रशासनिक निरीक्षण लगातार जारी ।

IMG 20220708 WA0231

डीआईजी,जिलाधिकारी एसएसपी ने श्रावणी मेला के उद्घाटन को लेकर विभाग के अधिकारीयों के साथ उद्घाटन स्थल एंव कच्ची कांवडिया पथ का किया निरक्षण

सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्धि श्रावणी मेला का उद्घाटन14 जुलाई को होना हैं ।इसको लेकर डीआईजी विवेकानंद, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबूराम के अलावे जिला एंव प्रखंड के अधिकारियों के साथ जहाज गंगा घाट मे बने नमामि गंगे घाट का निरक्षण कर उदघाटन स्थल का मुआइना किया।साथ ही अजगैबीनाथ गंगा घाट मे बने बेरिकेटिंग कि व्यवस्था एंव बाढ नियंत्रण द्वारा गंगा घाट मे दिये जा रहे बोरा में बालु भर जिओ बैंग का भी निरक्षण करते हुये सभी अधिकारीयों को जल्द कार्य पुर्ण करने का निर्देश देते हुए गंगा घाट को समतल करने का भी निर्देश सभी अधिकारीयों को दिये।साथ ही कच्ची कांवडिया पथ का भी निरक्षण कर कांवडिया पथ मे कार्य जल्द पुर्ण करने का निर्देश दिये ।इस दौरान डीआईजी विवेकानंद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एसएसपी बाबूराम, डीएसपी गौरव कुमार, एडीएम शिव कुमार शैब,डीडीसी प्रतिभा रानी, एसडीओ धनंजय कुमार, सिविल सर्जन उमेश शर्मा के अलावे कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *