JDU जदयू नेता के पत्नी कि दुकान में हुई चोरी, पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं।

JDU जदयू नेता के पत्नी कि दुकान में हुई चोरी, पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं।

IMG 20220925 WA0122

सुलतानगंज के जदयू नेता के पत्नी कि दुकान में हुई चोरी, पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं।

भागलपुर सुलतानगंज के बाईपास रोड में चार दिन पुर्व एक दुकानदार के स्टाप द्वारा चोरी कि घटना का अंजाम देने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने का मामला प्रकाश में आया हैं।वहीं इस मामले में जदयु जिला अध्यक्ष एससी के महेश दास कि पत्नी शौभा कुमारी ने बताया कि हमारे दुकान आर.एल.इंटरप्राइजेज दुकान.बाईपास रोड में हैं। चार दिन पुर्व 21 सितंबर 2022 को हमारे दुकान के स्टाप रुदल कुमार एंव मनोज कुमार साकिन दिल्ली के रहनेवाले ने हमारे दुकान का समान चार सिलाई मशीन, चार बडे पंखा, किचन का टोटल समान,बना हुआ फैंसी ड्रेस, कच्चा फैंसी कपडा,दो आईरन मशीन, दस कैची , सहित ऑफिस का कागजात लगभग पांच लाख रुपये का समान कि चोरी कर ली गई हैं।इस घटना कि जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर छानबीन करने के बाबजूद चार दिन बित गये हैं।लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अबतक कोई कार्यवाही नहीं होने पर चोरों का मनोबल बढता दिखाई दे रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *