हवेली खड़गपुर के फुटपाथ विक्रेता पान दुकानों में चोरी लगातार होती जा रही है।। Inquilabindia

हवेली खड़गपुर के फुटपाथ विक्रेता पान दुकानों में चोरी लगातार होती जा रही है।। Inquilabindia

IMG 20211215 WA0007

लगातार चोरी की घटना सामने नजर आ रही है

मुंगेर से पीयूष कुमार की रिपोर्ट

बता दें कि 14 दिसंबर बीती रात्रि मे सरकारी बस स्टैंड के निकट फुटपाथ विक्रेता पान की दुकान में बीती रात्रि चोरी कर ली गई चोरों के द्वारा दुकानदार मालिक सरवन कुमार यादव ने बताया कि हर एक दिन के तरह सुबह मैं जब अपने दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि दुकान तोड़कर चोरों के द्वारा लगभग 5000 के आसपास की चोरी की गई है जिसमें कुछ नगद पैसे भी दुकान के अंदर रखा हुआ था जोकि चोरों ने उसे भी ले गया चोरी की घटना के बाद तकरीबन दिन के 9:00 बजे के आसपास किसी के द्वारा बगल के दुकानदार के पास कुछ समान बिक्री होने की खबर लगी जिसके लिए एकत्रित होकर दुकानदार जानकारी लेने पहुंचा तो स्थानीय लड़कों के द्वारा सिगरेट रजनीगंधा बेची जा रही थी इस पर दुकानदार श्रवण कुमार यादव ने उस लड़के से पूछा कि यह सामान तुम कहां से लाए हो क्योंकि हमारे दुकान में रात को चोरी हुई है स्थानीय लड़का इतना पूछते ही भड़क गया और तू तू मैं मैं दोनों के बीच होने लगा जिससे अधिक मात्रा में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई हालांकि इस चोरी के संबंध में किसी भी प्रकार का थाना को लिखित आवेदन नहीं दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *