नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के रामनाथ स्टेडियम नगरपारा गॉव स्थित मनरेगा भवन के मुखिया कार्यालय से मुख्य ग्रील एवं कमरे का ताला तोड़कर चोरी का मामला प्रकाश में आया है।घटना को लेकर नगरपारा दक्षिण पंचायत की मुखिया सह भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नगरपारा निवासी अन्नपुर्णा देवी ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।आवेदन में ग्रील एवं कमरे का ताला तोड़कर कुर्सी,टेबूल,लैपटॉप,कागजात समेत अन्य सामग्री का चोरी की बात कही गई है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने देते हुए बताया की घटना को लेकर भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।