बिहपुर । लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर वार्ड नंबर दस निवासी पूर्व मुखिया श्याम सुंदर राय के नातिन दामाद साईबॉल पॉल (34वर्ष ) कार्तिक पूर्णिमा को मेला देखने गया लेकिन घर नहीं लौटा। मिली जानकारी के अनुसार साईवॉल पॉल अपने पत्नी व बच्चे के साथ गौरीपुर आया था। वो फिलहाल रांची में रहता है। वो मूलतः गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी हैं। वो आईटी सेक्टर में काम करते हैं। परिजनों इसकी सूचना बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दी। वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की मामले में केस दर्ज कर ली गई है और लापता युवक खोजने की प्रयास की जा रही है