युवा राजद जिलाध्यक्ष ने दिया कार्यकर्ताओं को टास्क ।। Inquilabindia

Screenshot 20220308 063535

नवगछिया। युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टिनू यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। संचालन युवा जिला महासचिव सौगंध साह ने किया। युवा राजद जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार ने युवा कमेटी के सभी अध्यक्षो पार्टी पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान के लिए मजबूती से कार्य करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया।

img 20220308 wa00017263996354762450947

मौके पर जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी शुभम यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के द्वारा सदस्यता अभियान कि शुरुआत हुई, उनके निर्देशानुसार जून माह तक सदस्यता अभियान के कार्य को पूर्ण करना है। मौके पर
कार्यालय सचिव गोरीशंकर यादव, खरीक युवा प्रखंड अध्यक्ष विकास साह, गोपालपुर युवा प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार, रंगरा ओमप्रकाश मंडल अंकित कुमार व अन्य कई मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *