Site icon INQUILAB INDIA

शौचालय निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका, गुणवत्ता विहीन कार्य होने के कारण ग्रामीणों में रोष ।

Screenshot 2023 0422 085829

शौचालय निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका, गुणवत्ता विहीन कार्य होने के कारण ग्रामीणों में रोष ।

नवगछिया । नवगछिया मुख्य बाजार में हो रहे शौचालय निर्माण के कार्य को ग्रामीणों और उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार प्रमोद के द्वारा गुणवत्ता विहीन होने के कारण बंद करवा दिया गया था जिसके बाद 3 सदस्य टीम ने शौचालय निर्माण के कार्य की जांच कर रिपोर्ट सौंप दिया गया है दिए गए रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि जिस बिंदुओं पर ग्रामीणों ने कार्य को रोका था सभी बिंदुओं जांच के दौरान सही पाए गए हैं जबकि बता दें कि कार्य की गुणवत्ता सही नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने मौके पर ही संवेदक को इसकी जानकारी दी थी और संवेदक द्वारा कुछ कार्य को थोड़ा भी था मगर इसके बावजूद 3 सदस्य टीम के द्वारा जांच रिपोर्ट संवेदक के पक्ष में दिया गया है जिससे ग्रामीणों में रोष है।
मालूम हो की नगर परिषद द्वारा करीब 10 लाख रुपए की लागत से हो रहे इस कार्य की गुणवत्ता को लेकर दुकानदारों ने इसकी शिकायत उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार प्रमोद से की है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रतिनिधि ने कार्य की गुणवत्ता को देखकर आश्चर्य जताते हुए कहा कि शौचालय निर्माण में हो रहे छड़, ईंट और सीमेंट की गुणवत्ता काफी खराब है। जिसके बाद मौके पर विभाग के जेई को बुलाकर किए गए कार्य के कुछ हिस्सों को तोड़ा गया और काम रोकने को कहा।


बता दें कि 6 वर्ष पूर्व भी उसी जगह पर एक शौचालय का निर्माण करवाया गया था, मगर आज तक शौचालय का ताला नहीं खोला गया। दुकानदारों ने बताया कि शौचालय निर्माण नही होने के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके बावजूद शौचालय का ताला आज तक नहीं खुल सका।
कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन ने कहा कि जांच रिपोर्ट आ गया है जल्दी कार्य शुरू कर दिया गया जाएगा।

Exit mobile version