Site icon INQUILAB INDIA

सामुदायिक भवन गांव के दबंगों द्वारा तोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा।। InquilabIndia

IMG 20210628 WA0046
IMG 20210628 WA0047 1

भागलपुर सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 के रविदास नगर गांव में समुदायिक भवन को गांव के ही दबंगों द्वारा भवन पर कब्जा कर तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि समुदायिक भवन 2006 में विधायक सुधांशु शेखर भास्कर के द्वारा बनवाया गया था।

जिसे गांव के दबंग अमरजीत कुमार पिता दयानंद दास, विश्वजीत कुमार पिता दयानंद दास के द्वारा बाई जबरन समुदायिक भवन को ध्वस्त किया जा रहा है। इस मामले में ग्रामीणों ने मीडिया के समीप जमकर विरोध करते कहा कि गांव के दबंगों द्वारा समुदायिक भवन को तोडा जा रहा हैं जिसपे रोक लगाते हुए नारेबाजी कर न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि यह जमीन सरकार को दान किया हुआ है। जिस पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया। लेकिन गांव के दबंग अमरजीत कुमार तथा विश्वजीत कुमार के द्वारा भवन तोड़कर अपना आवास निर्माण कर रहे हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को लिखित आवेदन देने पहुंचे लेकिन स्थानीय थाना पुलिस द्वारा आवेदन नहीं लिया गया ।और सभी को डांट धोप कर. थाना से भगा दिया गया। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि दयानंद दास झारखंड पुलिस में कार्यरत है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि झारखंड पुलिस में कार्यरत रहने के कारण स्थानीय थाना पुलिस को अपने फेवर में कर लिया है। जिस कारण स्थानीय थाना पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इस मामले में एसआई दयानंद दास ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद है। सरकारी भवन नहीं है ग्रामीणों के द्वारा आपसी चंदा कर अवैध जमीन पर पूर्व में भवन निर्माण करवाया गया है। प्राथमिक विद्यालय रविदास नगर में जमीन खरीद कर मैंने राज्यपाल को दान दिया है ।उसके बाद प्राथमिक विद्यालय बनाया गया है। ग्रामीणों ने उस जमीन पर कुछ दिनों के बाद शेष जमीन एवं पूर्व में बने भवन का ग्रामीणों द्वारा इकरारनामा बना कर मालिकाना हक मुझे दिया है ।इसके आधार पर मैंने वह जमीन अपने पत्नी सुनीता देवी के नाम से केवाला करवा कर बने भवन जर्जर स्थिति को तोड़ने का प्रयास किया। क्योंकि ग्रामीणों द्वारा मुझे अधिकार दिया गया है।

Exit mobile version