भागलपुर रंग महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन कला केंद्र में हुआ संपन्न ।

IMG 20221221 WA0124

भागलपुर रंग महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन कला केंद्र में हुआ संपन्न

भारतवर्ष के 14 राज्यों से कलाकार पहुंचे थे भागलपुर, सबों को संस्थान ने किया सम्मानित

भागलपुर रंग महोत्सव का समापन आज रंग जुलूस एवं पारितोषिक वितरण से किया गया, नौवां अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाटक नुक्कड़ नाटक लोकनृत्य शास्त्री नृत्य एवं रंग जुलूस महोत्सव मैं पूरे भारतवर्ष के तकरीबन 14 राज्यों के कलाकारों ने भाग लिया ।

रंग महोत्सव के तहत लाजपत पार्क कला केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के आयोजक के रूप में रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच थे।भागलपुर में भारतवर्ष के कई राज्यों से कलाकारों के आने ठहरने एवं खाने पीने की समुचित व्यवस्था की गई थी, भागलपुर कला केंद्र के मंच पर जिन राज्यों के कलाकारों ने प्रस्तुति दी उसमें मणिपुर दिल्ली उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल उड़ीसा मध्य प्रदेश असम झारखंड के अलावे कई राज्य शामिल थे, आज कार्यक्रम के अंतिम दिन पूरे शहर में सभी राज्यों से आए कलाकारों द्वारा रंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सबों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिससे पूरे शहर वासी काफी लाभान्वित हुए।


17 दिसंबर को महोत्सव का उद्घाटन हुआ वही लोक नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुति हुई, 18 दिसंबर को नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई एवं लोक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य नाट्य प्रस्तुति हुई वही कार्यक्रम के अंतिम दिन 19 दिसंबर को रंग जुलूस का शहर भ्रमण कराया गया फिर नाट्य प्रस्तुति होकर राष्ट्रीय सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य शिक्षा वेद चिकित्सक समाजसेवी की उपस्थिति रही वही अन्य राज्यों से आए कलाकारों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित कर उन्हें अंगद जनपदीय धरोहर की मंजूषा और मोमेंट भेंट स्वरूप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *