संतोष राज भागलपुर सुलतानगंज पुलिस ने बडे पदाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न जगहों मे छापेमारी कि गई। जो पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए. भारी मात्रा मे पटाके बम सहित छः लोगों को गिरफ्तार किए हैं।वहीं थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि बडे पदाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न जगहों मे छापेमारी कि गई।जो भारी मात्रा मे पटाके बम बरामद करते हुए छः लोगों को गिरफ्तार किए हैं।।

पटाके बम बेचने वाले छः दुकानदारों को पकडा गया हैं।जिसका नाम दिपक चौधरी,ध्वजागली,चौक बजार से अनुज कुमार चौधरी, अमन कुमार चौधरी, मिठ्ठू कुमार चौधरी, पियुश चौधरी, आशुतोष चौधरी शामिल हैं।सभी के यहां से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा मे फटाका बम एंव इस्क्लोसीब बम बरामद किया गया हैं।एसआई अभय कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिक दर्ज करते हुए न्याय हिरासत मे जेल भेजने कि तैयारी में जुट गए हैं।
इस अभीयान मे बीडीओ मनोज कुमार मुर्मु, अंचल निरक्षक इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर, बजरादल बी के प्रभारी अशौक कुमार ,एलटी प्रभारी महानंद झा,महिला इस्पेक्टर किरण सोनी,निजी सरकारी चालक मणिष कुमार सहित अन्य पुलिस बल एंव महिला पुलिस बल शामिल थे।.