Site icon INQUILAB INDIA

सुलतानगंज पुलिस ने रंगदारी व घोरघट मे शादी समारोह मे डिजे बजाने पर डिजे जब्त कर तीन लोगों पर प्राथमिक दर्ज किए।।

IMG 20210731 WA0026

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के घोरघट गांव मे देररात शादी समारोह मे पुलिस ने कोविड 19 उल्लंघन मामले मे डिजे गाडी जब्त करते हुए। डिजे,चालक सोरभ कुमार पिता घनश्याम मंडल,डिजे गाडी मालिक सुभाष कुमार पिता परमेश्वर यादव ,डिजे संचालक अभय निर्भ.पिता शशि भुषण सिंह,नसरथखानी नाथनगर पर प्राथमिकी दर्ज कि गई। इस मामले मे थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि देररात घोरघट मे शादी समारोह मे बारातियों के साथ डिजे बजाकर नाच गाना किए जा रहे थे।वहीं कोविड उल्लंघन मे डिजे गाडी सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं। साथ ही भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कसमाबाद गांव मे गांव के ही लोगों से रंगदारी मांगने के मामले मे पुलिस ने देररात रणवीर मंडल उर्फ प्रभात रंजन पिता भगवान मंडल कसमाबाद से गिरफ्तार कर न्याय हिरासत मे जेल भेज दिए गए हैं।

Exit mobile version