कल्याणपुर दुर्गा में डॉन्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपक दिपांशु क्लासेस के छात्र छात्राओं ने परचम लहराया।।
- भागलपुर । मुंगेर जिला के कल्याणपुर दुर्गा मंदिर मे हो रहे डॉन्स प्रतियोगिता में पांच वर्षों से लगातार डॉन्स प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान अजगैबीनाथ महोत्सव व दीपक दिपांशु डॉन्स क्लासेस के छात्र छात्राओं लाने पर सुलतानगंज शहर का नाम रोशन किये हैं।इसको लेकर शहर के लोगों में काफी खुशी की लहर देखी जा रही हैं।शहर एंव ग्रामीण ईलाकों के लोगों ने मुंगेर जिला के कल्याणपुर मे डॉन्स प्रतियोगिता मे दीपक दिपांशु क्लासेस प्रथम स्थान आने पर शुभकामनाएं एंव बधाई देते हुये इसी तरह डॉन्स प्रतियोगिता में परचम लहराते हुये सुलतानगंज शहर का नाम रोशन कि बात कही। गौरतलब हैं की दीपक दिपांशु क्लासेस के छात्र छात्राएं बिहार ,झारखंड सहित अन्य राज्यों में भी लगातार डॉन्स प्रतियोगिता एंव नाटकीय में भी प्रथम स्थान जीतते आ रहे हैं।।