- प्रेस नोट के माध्यम से एसपी ने जानकारी देते हुए कहा आरोप पूरी तरह अपवाह था।
नवगछिया। बीते दिनों ढोलबज्जा थाना पुलिस पर पंखा चोरी का लगे आरोप की जांच नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज ने अपने स्तर से कराया। इसे लेकर नवगछिया इंस्पेक्टर मार्कंडेय सिंह को जांच का आदेश दिया गया था। मामले की जांच के बाद रविवार को एसपी शुशांत कुमार सरोज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और ढोलबज्जा थाना पुलिस द्वारा पंखा चोरी के आरोप की जांच में यह तथ्य सामने आई कि देर रात बंद दुकान के आगे असुरक्षित ढंग से रखे गए पंखा के बारे में जानकारी देने हेतु रात्री गस्ती पार्टी द्वारा गेट खटखटा कर घर के लोगो को जानकारी देने का पुलिस ने प्रयास किया था।
घरवाले द्वारा गेट नही खोलने के कारण उस पंखे को सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना लाया गया। फिर बाद में जानकारी होते ही उन्हें पंखा लौटाया गया। एसपी ने कहा जांच में चोरी का आरोप पूर्ण रूप से गलत अपवाह और मनगढ़ंत साबित हुआ है। उन्होंने मीडिया द्वारा प्रकाशित चोरी के आरोप वाले खबर कटिंग को प्रेस नोट के साथ शेयर भी किया है। एसपी ने मीडिया से अपील किया है कि किसी भी मुद्दे को पूर्ण जानकारी और सत्यता जानने के बाद सार्वजनिक करने की जरूरत है। गलत खबरों से समाज मे नकारात्मक विचार आते हैं अपवाहें फैलती है।