भोजपुरी सिनेमा में अपनी बुलंद आवाज का डंका बजाने वाली खूबसूरत अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara singh) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अक्षरा सिंह ने अपने लंबे फिल्मी सफर में खूब मशक्कत की है. आज एक्ट्रेस कामयाबी के शिखर पर डंका बजाती नजर आ रही हैं. अपने बेबाक अंदाज के चलते अक्षरा सिंह ने दर्शकों को खूब प्यार बटोरा है. रोजाना अक्षरा सिंह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों के बाजार में छाई रहीं. आज फिर एक बार इंटरनेट पर अक्षरा सिंह का बोलबाला मचता नजर आ रहा है, और इस बार वायरल होने की वजह अक्षरा सिंह का एक पुराना गाना है. इस पुराने गाने में अक्षरा सिंह पॉपुलर एक्टर और सिंगर रितेश पांडे के साथ रोमांस का तड़का लगाती नजर आ रही हैं. रितेश पांडे और अक्षरा सिंह का यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.अक्षरा सिंह के गाने का टाइटल चुनरी झलकऊआ रखा गया है. इस गाने को साल 2020 में सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. मात्र 2 साल में इस गाने ने 88 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. जी हां इस गाने को 300000 से भी ज्यादा दर्शकों ने अपने प्यार के रंग में रंग दिया है.
चुनरी झलकऊआ’ गाने ने तोड़े सभी रिकार्ड्स, 88 मिलियन पर पहुंचा ये हिट गाना
चुनरी झलकऊआ’ गाने ने तोड़े सभी रिकार्ड्स, 88 मिलियन पर पहुंचा ये हिट गाना
