नेशनल ह्यूमन राइट फाउंडेशन एवं समस्या निवारण समिति के द्वारा छठा निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न

IMG 20210704 WA0143

नेशनल ह्यूमन राइट फाउंडेशन एवं समस्या निवारण समिति के द्वारा छठा निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न

अमरजीत सिंह संवादाता भागलपुर

आज नेशनल ह्यूमन राइट फाउंडेशन एवं समस्या निवारण समिति के तत्वावधान में छठा निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता के रूप में सिविल सर्जन उमेश शर्मा थे। आज के इस कार्यक्रम एसकेपी विद्या विहार मंदरोजा में संपन्न हुआ।सिविल सर्जन के निर्देशों की पालन में समस्या निवारण समिति द्वारा विशेष कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने, मास्क अनिवार्य रूप से पहननें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, समय समय पर सैनेटाइज करने एवं वैक्सीन लेने के संबंध में विविध कार्यक्रम समस्या निवारण समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। बताते चलें कि नेशनल ह्यूमन राइट फाउंडेशन एवं समस्या निवारण समिति द्वारा आज मंदरोजा स्थित एसकेपी विद्या विहार स्कूल के प्रांगण में छठा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। आज के इस वेक्सीनेशन कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग वेक्सिन लगाने को लेकर उत्सुक थे ।सैकड़ों की संख्या में लोगों ने वैक्सीन भी लगवाया। वहीं दूसरी तरफ सिविल सर्जन उमेश शर्मा ने कहा की वैक्सीनेशन जल्द से जल्द सभी लगाएं और अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करें ,तभी हम कोरोना जैसे महामारी से विजय हासिल कर सकते हैं ।वहीअध्यक्ष तकी अहमद जावेद ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है एवं समाज के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करे। समस्या निवारण समिति के सभी सदस्य कई मोहल्ले में जाकर प्रचार प्रसार भी करते दिखे। कोतवाली थाना, सराय रामेश्वर चौक काजी बलीचक, नया बाजार, लहरी टोला जव्वारचक के लोगों के बीच प्रचार प्रसार किया और इन सभी क्षेत्रों के लोग आकर वैक्सीन लगवाए।इस कैंप में 500 लोगों को वैक्सिंग देने का लक्ष्य भी पुरा हुआ। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन उमेश कुमार शर्मा एवं SDM आशीष नारायण के शिरकत करने से समस्या निवारण समिति के सदस्यों में काफी उल्लास की झलक दिखी। कार्यक्रम 11 बजे प्रातः समय से शुरू हो गया था। इस कार्यक्रम में प्रशांत विक्रम ने कहा ऐसे कार्यक्रम को करा कर मुझे बहुत ही सुखद अनुभूति होती है। ऐसे कार्यक्रम को लेकर हमारा विद्यालय हर समय अग्रसारित है। मैं हर समय नेशनल ह्यूमन राइट फाउंडेशन और समस्या निवारण समिति के साथ हूं,साथ ही इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।यह जानकारी समस्या निवारण समिति के महासचिव रवि प्रकाश बुधिया ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *