श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित इंटरस्तरीय बिहार केशरी एवं मोती हजारी उच्च विद्यालय में जिलास्तरीय पांच दिवसीय स्काउट गाइड के द्वितीय सौपान सत्र का पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड का द्वितीय सौपान प्रशिक्षण सत्र का हुआ समापन। वहीं समापन के मद्देनजर ट्रेनरों और विद्यालयी व्यवस्थाओं की संयुक्त सहयोग से विदाई समारोह के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन जमीन दाता विकास चंद्र मिश्रा, पंचायत समिति मिथिलेश कुमार, एस आई प्रशुच्छू दरोगा रौशन कुमार, जदयू समर्थक नेता विजय चौधरी, विद्यालय प्रधानाध्यापक सोहैव अहमद जहीरी, समाजिक कार्यकर्ता धनंजय मिश्रा आदि द्वारा संयुक्त रूप से अग्नि दीप प्रज्जवलित कर भव्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें परबत्ता प्रखंड के अलावा गोगरी, चौथम समेत कई अन्य जगहों के भी छात्र छात्राएं विधिवत रूप से द्वितीय सौपान सत्र का पुर्णरुपेण अध्ययन किया। जिसका उद्घाटन परबत्ता प्रखंड के शिक्षा विभाग के अधिकारी सह बीआरपी मिथलेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया था।


वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जमीन दाता व डाॅनर विकास चंद्र मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के जमाने में शिक्षा के साथ ही साथ बच्चों को शारीरिक विकास खातिर स्काउट गाइड की भी प्रशिक्षण की भी अति आवश्यकता है और इसके साथ ही साथ पौष्टिक आहार की भी। क्योंकि स्काउट गाइड में छात्र छात्राओं को शारिरिक विकास, पौष्टिक भोजन के साथ ही साथ अनुशासन की खास ध्यान रखी जाती हैं ।


द्वितीय सौपान सत्र में ट्रेनर के रूप में मौजूद विनोद सक्सेना ने बताया कि स्काउड गाइड इंडिया लेवल के एक ऐसे समुह व टीम है, जिसमें पुरे भारत देश के छात्र – छात्राएं शामिल हो, जहां तहां अपने – अपने क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से अनुशासन के साथ सेवा कर रहे हैं। इसमें नैतिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक क्षमता की विकास होंती हैं। इस प्रशिक्षण के दौरान खासकर अनुशासन पर विशेष ध्यान रख बच्चों को अनुशासित होने की बातें बताई जाती हैं। क्योंकि आज के वर्तमान समय के अधिकांशतः छात्र छात्राओं में अनुशासन की घोर कमी देखने को मिलती हैं। जो कि प्रशिक्षण प्रदान कर अनुशासित की जाती है। हमारे इस प्रशिक्षण और स्काउट गाइड की मकसद बच्चों को देश सेवा हेतु तैयार करना हैं।


वहीं मौजूद मौसम कुमारी (पिपरा), पुजा कुमारी, सत्यप्रकाश कुमार, राहुल कुमार, सौरभ कुमार, तरूण कुमार, महक कुमारी आदि दर्जनों बच्चे ने बताया कि हमलोगों को पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्रदान कर द्वितीय सौपान सत्र का पुर्णरुपेण प्रशिक्षित किया गया हैं। जिसमें ट्रेनरों द्वारा आवासीय व्यवस्था प्रदान कर हम सभी को अनुशासन को ध्यान में रखते हुए दहेज प्रथा, बाल विवाह, शराब बंदी जैसे समाजिक कुप्रथाओं की जानकारी के साथ हीं साथ व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त कराया गया। इसके साथ ही साथ शारिरिक विकास संबंधी पौष्टिक आहार और मां पिता के अलावा समाज सेवा कर देश सेवा हेतु विभिन्न तरह की ट्रेनिंग प्रदान कराया गया।


मौके पर मौजूद पंचायत समिति मिथिलेश कुमार ने भी बच्चों को अनुशासित रुप में मौजूद और विभिन्न तरीकों की समाजवादी कुप्रथाओं पर आधारित लघु नाटक देख बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज के जमाने में शिक्षा के साथ ही साथ अनुशासन की आवश्यकता तो है ही, इसके अलावा कला के क्षेत्र में भी बढ़चढकर भागीदारी लेने की भी जरूरत हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अश्लील कार्यक्रमों की इतनी बढ़ावा मिल रही हैं कि जरूरत वाली और पारिवारिक, समाजिक और बौद्धिक विकास खातिर इस तरह की आयोजन विलुप्त होने की कगार पर हैं। जिसे बढ़चढकर भागीदारी बन आज के भी जमाने के आप जैसे अनुशासित बच्चे को कला के क्षेत्र में अपनी तत्परता दिखा अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहना हैं। वहीं मौके पर विद्यालय के गोपेश कुमार, अमरजीत कुमार, बिरेंद्र मोहन मंडल, ट्रेनर बिनोद कुमार, देवेन्द्र पांडे, चपरासी रामजी और लाल सिंह, प्रमोद सिंह समेत नाइट गार्ड गोपाल कुमार सहित 185 छात्र – छात्राएं मौजूद थे।
