नवगछिया। आगामी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की बैठक एसडीओ उत्तम कुमार के नेतृत्व में किया गया। बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौजूद थे। एसडीपीओ ने बताया कि विभिन्न थाना स्तर से एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने अपने मुख्यालय से जुड़े रहेंगे।
बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारियों और दंड अधिकारियों को आदेश दिया गया कि वे लोग संयुक्त आदेश में जारी किए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करेंगे। एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि दशहरे को लेकर अतिरिक्त पुलिस बलों की व्यवस्था की गई है। विभिन्न जगहों पर सुरक्षा को लेकर पहले ही मेला समिति के लोगों और उनके वालिंटियरों को अलर्ट कर दिया गया है। उम्मीद है कि शांतिपूर्ण और सौहार्द के माहौल में इस बार भी नवगछिया के लोग दशहरा का पर्व मनाएंगे।