भागलपुर तिलकामांझी के स्कॉर्पियो चालक की गोली मारकर हत्या ।।

भागलपुर तिलकामांझी के स्कॉर्पियो चालक की गोली मारकर हत्या ।।

IMG 20220706 203326
  • स्कॉर्पियो समेत चालक के शव को खरीक के तुलसीपुर में सड़क किनारे छोडकर अपराधी हुए फरार
  • पुलिस जांच में जुटी

नवगछिया। मंगलवार की सुबह खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर गोदाम चौक के समीप 14 नम्बर सड़क किनारे लावारिश हालत में खड़ी उजले रंग की एक स्कॉर्पियो संख्या- बीआर 11 ओ 1896 को ग्रामीणों ने संदिग्ध अवस्था मे देखा। स्कॉर्पियो के बीच वाली सीट और आगे वाली सीट के बीच में खून से लथपथ युवक की लाश होने की खबर आग की तरह फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

आसपास के लोग भीड़ के साथ वहां पहुंचने लगे। सूचना मिलते ही खरीक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। मृतक के पास से मिले किसी अन्य के ड्राइविंग लाइसेंस पर अंकित नाम पता के आधार पर शव की पहचान हुई। मृतक भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जेल रोड जवारीपुर निवासी रामु मंडल के 28 वर्षीय पुत्र अवधेश मंडल बताया जाता है। अवधेश को सिर में एक और जांघ में एक कुल दो गोली मारी है।

गोली पिस्टल से चलाई गई है। पुलिस ने स्कॉर्पियो के अंदर से दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। जानकारी मिलते ही परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। परिजन के अनुसार मृतक अवधेश नाथनगर के आशीष पाठक का स्कॉर्पियो चलाता था। स्कॉर्पियो मालिक ने खरीक थानाध्यक्ष से मुलाकात कर बताया कि किसी ने सहरसा जाने की बात कहकर स्कॉर्पियो मंगवाया था। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने किसी अन्य कारणों से पूरी प्लान के साथ अवधेश को बुलाया और अन्यत्र जगह पर गोली मारने के बाद वाहन समेत अवधेश की लाश को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है।

जिसमे सोमवार रात साढ़े 12 बजे के करीब एक कार पर कुछ लोग सवार दिख रहे थे, कार स्कॉर्पियो के आगे-पीछे चल रहा था। फुटेज के अनुसार तुलसीपुर धर्मकांटा के समिप 20 सैकेंड के लिए दोनो वाहन रुका और कुछ ही पल बाद स्कॉर्पियो से तीन-चार लोग तेजी से उतरकर तेतरी चौक की ओर कार से निकल गए। खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात पूरी गहनता से की जा रही है घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। तत्काल खरीक थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामला आपसी रंजिस का प्रतीत होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *