राजद नेता ने चादरपोशी कर क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए मांगी दुआ

IMG 20240713 WA0000

शुक्रवार को युवा राजद नेता अवनीश कुमार बिहपुर प्रखंड के खानका-ए-मोहब्बतिया बिहपुर पहुंचे।जहां उन्होंने अवनीश ने नायव सज्जादानशीं मौलाना शब्बर खां फरीदी के अगुवाई में खानका स्थित हजरत मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैय व हजरत अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैय के मजार पर चादरपोशी कर क्षेत्र के सुख-समृद्धि की दुआ मांगा।इस मौके पर रहबर खां फरीदी,रहनुमा,बुशम्स व राेहमा खां समेत अबू सालेह फरीदी,समाजसेवी सह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ईरफान आलम,राजद नेता महमूद गजनबी, मो.बिलाल अहमद,आजाद,गुड्डू,हाजी रजा,शफीक अली,शकूर आलम,जाेगिंद्र कुमार व जुबैर आदि उपस्थित थे।

इससे पूर्व श्री अवनीश ने पूर्व सज्जादानशीं स्व.हजरत नेहाल अहमद खां फरीदी रहमतुल्ला अलैय की पत्नी सह वर्तमान सज्जादानशीं कोनैन खां फरीदी व नायव सज्जादानशीं मौलाना शब्बर खां फरीदी की मां के गत सात जुलाई को हुए निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली भी दिया। चादरपोशी के बाद बिहपुर वार्ड नंबर छह में युवा राजद जिलाध्यक्ष अमनआनंद के आवासीय प्रांगण में श्री अवनीश ने महागठबंधन के उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं संग बैठक कर प्रखंड समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन को मजबूत व सक्रिय बनाने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *