भागलपुर सुलतानगंज के भावी जिला परिषद दक्षिणी प्रत्याशी शौभा कुमारी ने अपने सर्मथकों के साथ क्षेत्रीय दौरान किए।इस दौरान भावी दक्षिणी जिला परिषद प्रत्याशी शौभा कुमारी ने बताया कि धांधीबेलारी पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किए।जिसमें कष्टकारी, धांधी,बेलारी,मालतैघडा के गांव के वार्ड मे जाकर जनताओ से अपिल करते हुए ।आगामी पंचायत चुनाव मे जीत दिलाने की अपिल किए।जिसमें गांव की मुलभुत समस्या दुर हो सके ।इस दौरान मतदाताओं ने भरपुर सर्मथन देते हुए जीत होने की बात कही ।इस दौरान जिला परिषद के सर्मथक महेश दास,डा.दिवाकर,पियुस झा,मुकेश शर्मा, गौरेलाल मंढल,दिनेश ठाकुर,अनरुध पासवान, चलित्तर गुप्ता, इत्यादि सर्मथक एंव ग्रामीण मौजुद थे।
सुलतानगंज के धांधीबेलारी पंचायत का क्षेत्रीय दौरा जिला परिषद दक्षिणी के प्रत्याशी शौभा कुमारी ने सर्मथकों के साथ किए।
सुलतानगंज के धांधीबेलारी पंचायत का क्षेत्रीय दौरा जिला परिषद दक्षिणी के प्रत्याशी शौभा कुमारी ने सर्मथकों के साथ किए।
