प्रखंड आंगनवाड़ी कार्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

प्रखंड आंगनवाड़ी कार्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

IMG 20220927 WA0083

प्रखंड आंगनवाड़ी कार्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड आंगनवाड़ी कार्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बाल विकास पदाधिकारी पुष्पा कुमारी, महिला पर्यवेक्षक सहित आंगनवाडी सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय में अन्नप्राशन से लेकर गोद भराई की रस्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड कार्यालय से बाल विकास पदाधिकारी पुष्पा कुमारी महिला पर्यवेक्षक अर्चना कुमारी रेनू कुमारी अभिलाषा कुमारी अर्पणा कुमारी देवमणि कुमारी नंदनी कुमारी, कुंदन कुमारी, नवनीत कुमार राजकुमार सहित सभी सेविकाओं ने जन जागरूकता अभियान निकाला गया। और जागरूकता अभियान निकालने के दौरान सभी महिला पर्यवेक्षक ने नारे लगाते हुए स्वास्थ्य के प्रति गर्भवती महिलाओं और बच्चों को स्वच्छ रखने की नारे लगाए , बच्चों को स्वास्थ्य रखने के लिए मां का दूध सर्वोत्तम आहार माना जाता है।

मां का दूध अमृत समान, नारे लगाते हुए रेफरल अस्पताल तक पैदल मार्च किया गया। वहीं बाल विकास पदाधिकारी पुष्पा कुमारी ने बताया,हर साल सितंबर माह में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह हर देश के हर आंगनबाड़ी केंद्र पर मनाया जाता है जिसमें कि सभी आंगनवाड़ी सेविका अपने पोषक क्षेत्र में होम विजिट कर आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह का कार्यक्रम किया जाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई की रस्म, बच्चों के लिए अन्नप्राशन का कार्यक्रम एवं अनेकों प्रकार की कार्यक्रम की जाती हैं खानपान में हरी साग सब्जियां विशेषकर ध्यान देनें की बात बताई जाती हैं, ताकि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार सही मात्रा में मिल सके, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात बताई जाती हैं।जन जागरण कर जागरूकता अभियान चलाया जाता हैं। ताकि देश से कुपोषण दूर हो, और देश से कुपोषण से छुटकारा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *