नारायणपुर के जयपुर चुहर पूरब पंचायत बलहा में श्रुति मेडिकल हॉल समीप जलजमाव से बढ़ी लोगों की परेशानी ।। Inquilabindia

नारायणपुर के जयपुर चुहर पूरब पंचायत बलहा में श्रुति मेडिकल हॉल समीप जलजमाव से बढ़ी लोगों की परेशानी ।। Inquilabindia

IMG 20220824 WA0063
  • कई मोटरसाइकिल चालक गिरकर हुए जख्मी
  • श्रुति मेडिकल के बगल में सरकारी जमीन के अतिक्रमण करने से पानी का रास्ता हुआ अवरुद्ध

नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत जयपुर चुहर पूरब पंचायत वार्ड संख्या- 3 में, श्रुति मेडिकल हॉल के समीप जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नही रहने के कारण बारिश के समय सड़क पर जलजमाव की विकट समस्या उत्पन्न हो जाती है। बताया जा रहा है कि श्रुति मेडिकल के बगल में सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों ने कब्जे में लेकर उसपर मिट्टी डालकर पानी की निकासी का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है। जिस कारण हर बार बारिश का पानी श्रुति मेडिकल में प्रवेश कर जाता है। वही मेडिकल के सामने की सड़क पर डेढ़ दो फिट जलजमाव होता है। जिसमे दो पहिया व तीन पहिया वाहन चालक गंदे पानी मे गिरकर जख्मी होते हैं। मंगलवार को मूसलाधार बारिश होने से श्रुति मेडिकल में फिर पानी घुस गया। पानी घुसने से हजारों रूपीए की दवाईयां बर्बाद हुई। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या पिछले तीन वर्षों से है। जबकि नालीकरण का कार्य यहां हुआ है। गलत ढंग से नाली निर्माण होने से जलनिकासी नही होता है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाखों रूपीए इस तरह की समस्या को सुलह करने के लिए खर्च होता है। बावजूद इसके समस्याएं बरकरार है। इस बारे में जयपुर चुहर पूरब पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि किशोर पंडित ने कहा, विगत तीन माह पूर्व अनुमंडल प्रशासन द्वारा अतिक्रमणवाद की कार्यवाई की गई। बावजूद इसके कुछ लोगों ने श्रुति मेडिकल के बगल में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके मिट्टी का ढेड़ रखकर जलनिकासी का रास्ता अवरुद्ध कर सभी के लिए विकट समस्या उत्तपन्न कर दिया है। सरकारी जमीन के अतिक्रमणमुक्त होते ही नाली बनाया जाएगा। उन्होंने नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल से समस्या समाधान के लिए कार्यवाई की गुहार लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *