पोखर के अतिक्रमण से बढी जल निकासी की समस्या

10BGP 10OCTSUP7 1570726152 1570726152

बिहपुर: प्रखंड के धरमपुररत्ती/जयरामपुर पंचायत के नन्हकार गांव में 14 नंबर सड़क के किनारे सरकारी गड्डे जो बिहार सरकार के पाईन पोखर है।उक्त गड्डे को अतिक्रमित करके गांव के कुछ लोगों ने मिट्टी भरवा दिया।जिससे न सिर्फ सरकारी पाईन पोखर का अतिक्रमण हुआ।बल्कि सैकड़ों परिवार के समक्ष जलनिकासी की समस्या भी आ गई है।

sawan maas second monday1477977306885245976081786628

क्याेंकि यहां पूरे टोले का जलनिकासी उक्त सरकारी गड्डा होकर ही होता था।जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर उसपर बांस बल्ली का बासा तैयार कर रहे थे।जिसको लेकर समाजिक कार्यकर्ता विद्यानंद कुमार समेत जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के द्वारा सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सीओ बिहपुर व अन्य सक्षम अधिकारी को आवेदन देकर शिकायत किया गया था।

sawan maas second monday1477313308130202974313706000

वहीं विद्यानंद कुमार के सूचना आवेदन के आलोक में सीओ बिहपुर ने पत्र के माध्यम से बताया है कि मनरेगा पीओ बिहपुर को उर्पयुक्त सरकारी जमीन पर अवैध रूप से भरे गए मिट्टी की उड़ाही हेतु कहा गया है।वहीं अंचल अमीन को भी अतिक्रमित भूमि चिन्हित कर प्रतिवेदन एवं ट्रेस मैप अग्रेतर कार्रवाई हेतू उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *