बिहपुर: प्रखंड के धरमपुररत्ती/जयरामपुर पंचायत के नन्हकार गांव में 14 नंबर सड़क के किनारे सरकारी गड्डे जो बिहार सरकार के पाईन पोखर है।उक्त गड्डे को अतिक्रमित करके गांव के कुछ लोगों ने मिट्टी भरवा दिया।जिससे न सिर्फ सरकारी पाईन पोखर का अतिक्रमण हुआ।बल्कि सैकड़ों परिवार के समक्ष जलनिकासी की समस्या भी आ गई है।
क्याेंकि यहां पूरे टोले का जलनिकासी उक्त सरकारी गड्डा होकर ही होता था।जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर उसपर बांस बल्ली का बासा तैयार कर रहे थे।जिसको लेकर समाजिक कार्यकर्ता विद्यानंद कुमार समेत जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के द्वारा सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सीओ बिहपुर व अन्य सक्षम अधिकारी को आवेदन देकर शिकायत किया गया था।
वहीं विद्यानंद कुमार के सूचना आवेदन के आलोक में सीओ बिहपुर ने पत्र के माध्यम से बताया है कि मनरेगा पीओ बिहपुर को उर्पयुक्त सरकारी जमीन पर अवैध रूप से भरे गए मिट्टी की उड़ाही हेतु कहा गया है।वहीं अंचल अमीन को भी अतिक्रमित भूमि चिन्हित कर प्रतिवेदन एवं ट्रेस मैप अग्रेतर कार्रवाई हेतू उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।