Site icon INQUILAB INDIA

बिहपुर के झंडापुर बाजार में जाम व अतिक्रमण की समस्या का होगा निदान, हटेगा अतिक्रमण, आज से होगी मापी।।

IMG 20230327 WA0002

बिहपुर के झंडापुर बाजार में जाम व अतिक्रमण की समस्या का होगा निदान, हटेगा अतिक्रमण, आज से होगी मापी।।

झंडापुर ओपी में हुई बैठक, शामिल हुए शासन-प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण

वसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। बिहपुर के झंडापुर बाजार में सरकारी हाट के जमीन का अतिक्रमण व सड़क पर दुकान लगने के कारण शुक्रवार की रात में हुए विवाद का मामला गरमाया और थाना तक पहुंच गया है। फुटकर दुकानदार समेत बाजार के सभी दुकानदार एकजुट होकर इसके निदान को लेकर झंडापुर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष बासुकी प्रसाद साह की अध्यक्षता में रविवार को ओपी परिसर में एक बैठक हुई। जिसमें बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद, झंडापुर ओपीध्यक्ष अजीत कुमार, औलियाबाद के रमेश कुमार सिंह, बिहपुर मस्त्यजीवि सहयोग समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सुमन, नरेश सिंह निषाद, सरपंच प्रतिनिधि ब्रजेश चौधरी, पूर्व सरपंच दिवाकर साह, पुर्व पंसस पिंटू शर्मा, मुन्ना राही समेत झंडापुर व औलियाबाद के बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। हाट में दुकान लगाने वाले फुटकर विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि झंडापुर बाजार में लगने वाले हाट से राजस्व वसूली करने वाले अधिकृत पट्टेदार के प्रतिनिधि द्वारा दुकानदारों से मनमाना बट्टी वसूला जाता है। पूजा-पर्व के समय में बट्टी दोगुना व तीन गुना तक वसूला जाता है। यहां वसूल किए जाने वाले बट्टी का न कोई अधिकृत लिस्ट है और न ही कोई हमें रसीद ही दिया जाता है। जहां हमें जगह दी गई है। हम वहीं पर टोकरी रखकर समान बेचते हैं।फिर आए दिन दुकानदारों के साथ इस तरह की घटना क्यों होती है।

Exit mobile version