भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड परिसर के समिप प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन डॉ.कुन्दन भाई पटेल,थानाध्यक्ष लाल बहादुर ,वार्ड पार्षद जयप्रकाश झा,संचालिका पुजा ठाकुर ने संयुक्त रुप से फिता काट कर उदघाटन किए।इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ.कुन्दन भाई पटेल व थानाध्यक्ष लाल बहादुर को बुके देकर सम्मानित किए गए।वहीं कुन्दन भाई पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खुलने से गरीबों को कम किमत पर सभी प्रकार के दवाई उपलब्ध होगे।थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने भी बताया कि गरीबों को कम किमत पर दबाई उपलब्ध होने कि बात कही।साथ ही संचालक पुजा ठाकुर ने भी बताया कि गरीबों को देखते हुए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोले हैं।जिससे कम किमत पर गरीबों सभी तरह कि दबाई उपलब्ध हो सके।इसके 24 घंटा सेवा उपलब्ध रहेगा।इस दौरान जन औषधि केन्द्र के कर्मचारी सुजीत कुमार ठाकुर,सीबानी मिश्रा,पुर्व वार्ड पार्षद.मिथलेश झा,प्रखंड जदयु उपाध्यक्ष छविनाथ मंडल,नविन कुमार ,मोहन झा सहित ग्राम वासी मौजुद थे।