Site icon INQUILAB INDIA

महेशी गांव मे महेश्वर महादेव बजरंगबली का प्राण प्रतिष्ठा का हुआ आयोजन।

IMG 20220514 WA0123

भागलपुर सुलतानगंज महेशी गांव के महावीर स्थान में महेश्वर महादेव एवं बजरंगबली का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया इस दौरान भाजपा नेता मनोरंजन मिश्रा ने बताया कि महावीर स्थान मे महेश्वर महादेव बजरंगबली का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा हैं।जो रामधुनी 24 घंटा होगा। यह महावीर स्थान है जहां से 200 वर्ष पुरानी महादेव का शिवलिंग चोरी हो गया था 12 जनवरी 20 20 को जिसमें ग्रामीणों द्वारा पुलिस केस भी किया गया था ।

लेकिन शिवलिंग ऊपर नहीं कर पाया प्रशासन उसके बाद ग्रामीणों के द्वारा शिवलिंग पार्वती नदी और वीर बजरंगबली का मूर्ति का आस्थापना हुआ शिवलिंग का नाम महेश्वर महादेव रखा गया जिसमें सभी ग्रामीणों का सहयोग रहा श्यामानंद चौधरी ,अश्वनी चौधरी, मदन चौधरी ,मनोरंजन कुमार मिश्रा, रमाशंकर चौधरी, सुधीर चौधरी, पवन रंजन चौधरी, राम विनोद चौधरी ,पंकज चौधरी, कुंदन कुमार एवं सभी ग्रामीण वासी मौजुद थे।।

Exit mobile version