भागलपुर सुलतानगंज महेशी गांव के महावीर स्थान में महेश्वर महादेव एवं बजरंगबली का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया इस दौरान भाजपा नेता मनोरंजन मिश्रा ने बताया कि महावीर स्थान मे महेश्वर महादेव बजरंगबली का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा हैं।जो रामधुनी 24 घंटा होगा। यह महावीर स्थान है जहां से 200 वर्ष पुरानी महादेव का शिवलिंग चोरी हो गया था 12 जनवरी 20 20 को जिसमें ग्रामीणों द्वारा पुलिस केस भी किया गया था ।
लेकिन शिवलिंग ऊपर नहीं कर पाया प्रशासन उसके बाद ग्रामीणों के द्वारा शिवलिंग पार्वती नदी और वीर बजरंगबली का मूर्ति का आस्थापना हुआ शिवलिंग का नाम महेश्वर महादेव रखा गया जिसमें सभी ग्रामीणों का सहयोग रहा श्यामानंद चौधरी ,अश्वनी चौधरी, मदन चौधरी ,मनोरंजन कुमार मिश्रा, रमाशंकर चौधरी, सुधीर चौधरी, पवन रंजन चौधरी, राम विनोद चौधरी ,पंकज चौधरी, कुंदन कुमार एवं सभी ग्रामीण वासी मौजुद थे।।