सुलतानगंज मे मां दुर्गा की अंतिम विदाई होने पर शहर कि बिजली गुल।।
भागलपुर सुलतानगंज मे मां दुर्गा प्रतिमा के अंतिम विदाई को लेकर बडी दुर्गा स्थान, नई दुर्गा स्थान, स्टेडियम दुर्गा स्थान, बालुघाट दुर्गा स्थान, स्टेशन रोड दुर्गा स्थान, भुदान दुर्गा स्थान, अब्जुगंज नई एंव पुरानी दुर्गा स्थान के सभी मां दुर्गा प्रतिमा प्रखंड ब्लॉक पहुचकर एकजुट होकर विर्सजन के लिए शहर भ्रमण के लिए निकल पडे हैं।वहीं मां के भक्तों ने अंतिम विदाई को लेकर तरह तरह के लाठी डंटे, तलवार, का खेल एंव नाच गानों के साथ जय मां दुर्गा का नारा लगाते हुए विर्सजन के लिए. निकल पडे हैं।वहीं बिजली विभाग द्वारा शहर के सभी जगहों एंव गांवों कि बिजली बंद कर दिए गए।साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सभी मां दुर्गा प्रतिमाओं मे पुलिस बल एंव महिला पुलिस बल सैफ के जवान एंव ग्राम रक्षादल के सभी कर्मीयों लगाया गया हैं।जिससे शहर मे कोई भी अपराधिक घटना नहीं घटे।इस पर थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने खुद पेट्रोलिंग कर जायजा ले रहे हर तरह कि गतिविधियों कि जानकारी पल पल मोबाईल के माध्यम से कर्मियों से लिए जा रहे हैं।इस दौरान सभी मां के भक्त एंव तमाम सुरक्षा कर्मी मौजुद थे।