गरीब ब्यापारी के साथ दिन दहाड़े मारपीट कर मांगी फिरौती के रूपये, ब्यापारी की स्थिति नाजुक
बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की कलम से
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत श्रीरामपुर ठुठ्ठी गांव निवासी स्वर्गीय सुरेश दास के सुपुत्र सिकंदर दास रोज की तरह पड़ोसी गांव डुमरिया बुजुर्ग में अपने किसी बकायेदारों को बकाया रूपये देने जा रहा था कि अचानक श्रीरामपुर ठुठ्ठी गांव के हीं मनचले युवक अभिषेक कुमार उर्फ नुनु सा० ने कमजोर और ईमानदार गरीब ब्यापारी सिकंदर दास को रास्ते में रोक गाली गलौज व मारपीट कर जख्मी कर दिया और फिरौती के दस हजार रुपए की मांग करने लगे। इसी अप्रिय घटना से पुरे गांव में माहौल गमगीन बन सभी ने इस मामले पर आपसी चर्चा करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार जख्मी सिकंदर दास परबत्ता सीएससी से सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया था, फिर वहां से भी स्थिति नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल भागलपुर में अभी ईलाज चल रही है।

वहीं इस घटना के संदर्भ में जब खीराडीह पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया राहुल सिंह से टेलीफोन संपर्क किया गया और पूछा तो उन्होंने बताया कि ऐसे अप्रिय व निंदनीय घटना के दोषियों को मेरी तरफ से कोई दयालुता नहीं, साथ ही ब्यापारी सिकंदर दास के ईलाज व न्याय हेतु हमारे गाँव के तरफ से पूरा सहयोग रहेगा, पूरे गांव इस घटना को बहुत बुरा हुआ है कह रहे हैं।

अंततः इस घटना को लेकर परबत्ता थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि मनचलों की खोजबीन अपने स्तर से जारी है, बहुत जल्द दोषी मनचलों को गिरफ्तार कर ली जाएगी।