सुल्तानगंज । मुख्य चौक पर लगा लोहे का प्लेट खतरे को दे रहा है आमंत्रण ।बता दें कि नाला का प्लेट टूटने के बाद नगर परिषद द्वारा नाला का सफाई कर लोहे का प्लेट बिछा कर ढ़लाई किया गया था। कुछ दिनों के बाद ही ढ़लाई टूट जाने के कारण लोहे का प्लेट फ्री हो जाने से आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी कठिनाई हो रही है ।वाहन गुजरने पर लोहे का प्लेट जंप करता है ।जो खतरे को आमंत्रण दे रहा है। किसी भी समय लोहे का प्लेट टूट जाने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है इस ओर स्थानीय पदाधिकारी का ध्यान नहीं परने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे कभी भी प्लेट टूटने से बरी दुर्घटना हो सकती है।
सुल्तानगंज मुख्य चौंक पर लगा प्लेट खतरे को दे रहा है आमंत्रण।
सुल्तानगंज मुख्य चौंक पर लगा प्लेट खतरे को दे रहा है आमंत्रण।
