मधेपुरा से देवघर के लिए निकला व्यक्ति लापता ।।
नवगछिया। मधेपुरा से देवघर के लिये नवगछिया के रास्ते निकला व्यक्ति लापता हो गया है। लापता व्यक्ति 55 वर्षीय उदयकांत झा है। इस बाबत मधेपुरा जिले के बिहारीगंज वार्ड नंबर तीन निवासी उसके पुत्र सौरभ कुमार ने पुलिस को लिखित सूचना दी है। सौरभ कुमार ने बताया कि 12 सितंबर को उसके पिता घर से देवघर कर लिए निकले थे लेकिन वे अब तक देवघर नहीं पहुंचे हैं।
सौरभ ने कहा कि 12 सितंबर को नवगछिया के उसके कई संबंधियों ने उदयकांत झा को नवगछिया में देवघर के लिए रवाना होते हुए अंतिम बार देखा था। पिता से संदर्भित किसी भी प्रकार की सूचना के लिए मोबाइल नंबर 7870296930, 9570667687, 9471521393 जारी किया है।