सिक्ख समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का उत्सव

Screenshot 20220114 191347

श्यामानंद सिंह, भागलपुर कि खास रिपोर्ट

भागलपुर के सिकंदरपुर में शिवाजी कॉलोनी में सिक्ख समुदाय की ओर से लोहड़ी पर्व सादगीपूर्ण तरीके से धूमधाम से मनाया गया।पंजाबी एवं सिंधी समाज के लोगों ने रणवीर सिंह के आवास पर कोरोना गाइडलाइन का अनुशरण करते हुए लोहड़ी को उत्साह से मनाया गया और जमकर नाच-गाना किया।रात में लकड़ी में आग लगाकर गुड़,तिल, मूंगफली,मकई का लावा लेकर लोगों अग्नि का परिक्रमा कर अग्निदेव को अर्पित करते हुए सुख समृद्धि और कोरोना से बचाव एवं सबों के स्वास्थ्य को लेकर कामना की।रणवीर सिंह के घर बेटी जन्म लेने की खुशी में पहली लोहड़ी समाज के लोगों के साथ मनाई गई।गेहूं की फसल काटने के बाद पहली बाली को लोहड़ी में जलाकर मनाने की परंपरा अति प्राचीन काल से चली आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *