पूछ रही बिहपुर की जनता, अनुमंडल क्षेत्र में हो रही सड़क हादसे का जिम्मेवार कौन ?

GridArt 20230130 152700613 scaled

पूछ रही बिहपुर की जनता, अनुमंडल क्षेत्र में हो रही सड़क हादसे का जिम्मेवार कौन ?

बिहार सरकार राज्य में निर्बाध बिजली और बेहतर सड़क निर्माण को लेकर अपनी पीठ थपथपा कर खुद को प्रोत्साहित कर ले लेकिन धरातल पर बिजली/सड़क की स्थिति पूरी तरह नदारत दिख रहा है। जिसका जीता-जागता उदाहरण जिला अंतर्गत बिहपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का हाल पूरी तरह खस्ता है। बिहपुर महंत स्थान चौक से दुमुहि चौक तक जर्जर सड़क किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर रही है। क्षेत्र की टूटी सडको पर जहां तहां पलट रहे छोटे वाहन, रोज हो रही सड़क दुर्घटना। टूटी सड़को के कारण जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं लोग। अधिकांश जगह संवेदक़ व ठीकेदार द्वारा सड़क निर्माण में वर्ती गई है घोर अनिमितता, नियम को ताख पर रखकर करते है सड़क निर्माण कार्य। जनप्रतिनिधियों में खामोशी।


क्या यही बिहपुर क्षेत्र का विकास बोल रहा है? क्या बिहार सरकार द्वारा टूटी सड़को को बनाने का टेंडर यहां के संवेदक को दिया जाता है? क्या सरकार द्वारा इसकी जांच के लिए दिए गए निर्देश को दरकिनार करके जांच रिपोर्ट फाइल तक ही सिमटकर रह जाती है।


श्रीमान आप बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कीजिए आप टूटी फूटी सड़को के महाजाल में फंसकर कही न कही अवश्य जख्मी हो सकते हैं। पूछ रही बिहपुर की जनता, अनुमंडल क्षेत्र में हो रही सड़क हादसे का जिम्मेवार कौन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *