बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की खास रिपोर्ट
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय आईटी भवन में शपथ ग्रहण समारोह के पांचवें दिन भी बैसा, दरियापुर भेलवा, लगार और खीराडीह पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा कराया गया। इसके दौरान जहां बैसा पंचायत की पंचायत चुनाव के वक्त निर्विरोध नवनिर्वाचित मुखिया श्रीमती पिंकी देवी, दरियापुर भेलवा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रामबिनय कुंवर, लगार पंचायत की मुखिया श्रीमती आरती कुमारी और खीराडीह पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया व जनता के अपार बहुमत से विजई हुए युवा मुखिया राहुल कुमार ने शपथ लिया।

वहीं शपथग्रहण के दौरान मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी व बीडीओ अखिलेश कुमार दिलाते नजर आ रहे थे। साथ ही साथ निर्वाचित पदाधिकारी ने भी पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाते नजर आए। वहीं शपथग्रहण के दौरान जनता के हितों से जुड़ी विभिन्न मुद्दों जैसे कि मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं और निष्ठा पूर्वक प्रतिज्ञा करता हूँ कि विधि द्वारा स्थापित भारतीय संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा रखूंगा और अधिनियम के व्यवस्था के अनुसार सभी व्यक्तियों के लिए जो न्याय होगा वही करूंगा व किसी भय और पक्षपात या दुर्भावना से अपने कर्तव्य का जिस पर आरुढ़ होने वाले नियम पूर्वक कर्तव्य एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करूंगा । साथ ही शराब नहीं पीने का शपथ लिया जिसमें जनता के हितों से जुड़ी आवश्यक कई मुद्दों जैसे मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा, मैं अपने कर्तव्य पथ पर शराब का खरीद बिक्री में कभी हस्तक्षेप नहीं करूंगा। अर्थात अपने क्षेत्रों में शराब बंदी कानून का सौ फीसदी सहयोग करूंगा। दुर्भाग्यवश यदि किन्हीं में दोषी पाया गया तो कानूनन कार्रवाई मुझे भी किया जाय आदि कई महत्वपूर्ण मुद्दों शपथ दिलाई निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार आज 4 पंचायतों का शपथ ग्रहण हुआ ।

वहीं खराडीह पंचायत में उपमुखिया पद पर प्रस्तावक समर्थक नहीं होने के कारण तत्काल उपमुखिया चुनाव नहीं हुई और उपसरपंच पद हेतु कैली देवी निर्विरोध चयनित की गई। वहीं बैसा पंचायत में उपमुखिया पद पर बबीता देवी को निर्विरोध चुना गया और उपसरपंच पद के लिए शिरोमणि कुमारी ने अपनी निकटवर्ती रीता देवी से 4 मत अधिक प्राप्त कर उपसरपंच का दावेदार बनीं।

वहीं लगार पंचायत से उपमुखिया पद हेतु चुनाव के दौरान कुंदन कुमार को 10 मत और रंजीत मिश्रा को 6 मत हीं आया, जिसके कारण उपमुखिया पद के लिए कुंदन कुमार को हीं 4 मतों से विजयी घोषित कर उपमुखिया पद का दावेदार घोषित कर दिया गया और उपसरपंच पद के लिए सिन्धु कुमार मिश्र ने अपने निकटवर्ती किरण देवी से 3 मत अधिक प्राप्त कर उपसरपंच बनीं।
वहीं शपथग्रहण करने आई वार्ड संख्या 4 के नवनिर्वाचित प्रतिनिधी रुबी देवी की शारीरिक स्वास्थ्य में कमी आने से द्वितीय तल पर चढ़ाव के चलते बारंबार बेहोशी स्थिति में आती नजर आई। जिसके कारण पुरे आईटी भवन में कुछ देर हलचल मच गई। जिसके कारण तुरंत बीडीओ अखिलेश कुमार ने सीएचसी परबत्ता के चिकित्सकों को सुचना दिया, जिसके तुरंत बाद चिकित्सक हरिनंदन शर्मा ने पहुंच प्राथमिक उपचार किया और बताया कि उक्त प्रतिनिधि को कमजोरी के कारण ऊपर की चढ़ाई करने पर ब्लडप्रेशर हाई हो गई जिसके कारण ये स्थिति बन रही है। हालांकि इस हालत में कुर्सी पर बैठे अवस्था में ही शपथ ग्रहण कराई गई। अंततः दरियापुर भेलवा पंचायत में उपमुखिया पद के लिए रिंकु कुमारी को निर्विरोध उपमुखिया पद पर चयनित हुए और उपसरपंच ज्योतिन्द्र मंडल ने अपने निकटवर्ती जनार्दन तांती से 2 मत अधिक प्राप्त कर उपसरपंच बनीं।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी व बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि मैं सभी पंचायत के सभी प्रतिनिधियों को प्रपंच 24 के तहत नोटिस भेज दिए हैं। वहीं प्रतिनिधियों के प्रवेश द्वार पर प्रवेश के वक्त निर्वाचन प्रमाण पत्र का मूल और आईकार्ड का मूल निर्वाचन आयोग में अपलोड करने हेतु लेकर आना सुनिश्चित किए हैं। साथ ही साथ शपथग्रहण में चुनाव आयोग के द्वारा प्रपत्र 28 के अंतर्गत सबसे पहले पद का शपथ ग्रहण के बाद मद्य निषेध हेतु शराब आजीवन ना पीने की शपथ दिलाई जा रहीं हैं। अंततः सभी प्रतिनिधियों में शपथ ग्रहण के दौरान प्रतिनिधियों के चेहरे पर प्रसन्नता व हर्षोल्लास की दृश्य नजर आने की बात बताया।
