अमरपुर के वैष्णवी मां भगवती मंदिर में आज से शुरू होगा नौ दिवसीय पूजनोत्सव व अखंड रामधुन ।।

IMG 20230321 WA0011

अमरपुर के वैष्णवी मां भगवती मंदिर में आज से शुरू होगा नौ दिवसीय पूजनोत्सव व अखंड रामधुन ।

पूजन इतिहास है तीन सौ वर्ष पुराना,ग्रामीणों ने की बैठक


बिहपुर:प्रखंड के लत्तीपुर उत्तर/अमरपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित मां भगवती का मंदिर के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा है।यहां भगवती मंदिर में साफ-सफाई,रंग-रोगन से लेकर साज-सज्जा व अन्य कार्य जोर शोर से किया जा रहा है। जिसकी निगरानी व देखरेख पूरे गांव के लोग कर रहे हैं।इसको लेकर साेमवार को मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। जिसमें पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजीव सनगही,नरेश चौधरी,आभाष सनगही व अवधेश सनगही ने बताया कि अमरपुर में वैष्णवी मां भगवती का पूजन इतिहास करीब तीन सौ वर्ष पुराना है।

IMG 20230321 WA0011 1

1934 में मंदिर के तत्कालीन सेवक सह महंत रामसुंदर सनगही ने भगवती की प्रेरणा से आए स्वप्न के बारे में पूरे गांव को बताया।जिसके बाद से यहां बलिप्रथा बंद हुई और चैती नवरात्र की पहली पूजा से रामनवमी पर यहां अखंड रामधुन होता है।मां के इस मंदिर में नीरा के बारे मेंं कहा जाता है।मंदिर के नीरा में अद्भुत शक्ति है।इससे कई सर्पदंश के शिकार को जीवन भी मिला है।इस मंदिर में पुजारी सुबोध मिश्र उर्फ सोचो बाबा द्वारा पूजन कार्य संपादित होगा। वहीं इसबार परंपरानुसार 22 मार्च से नौ दिन का अखंड रामधुन शुरू हो जाएगा।जिसमें12 ग्रामीण मंडली शामिल होते हैं।वहीं कलश विसर्जन शोभायात्रा 31 मार्च को शाम से निकलेगा।इस विशाल व भव्य शोभायात्रा में महिला व पुरूष श्रद्धालुओं का भारी जनसूमह शामिल होते हैं।

वहीं बैठक में शामिल सानु सनगही,माेती चौधरी,सुजीत,जीतू,सोनू झा,मिथिलेश,सूरज,भोपाल, टुनुल,पवन व दीपक आदि युवाओं ने बताया कि इस पूजनोत्सव आयोजन में में गांव के लोगों की भागीदारी रहती है।यह मंदिर न सिर्फ इस गांव के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के आस्था व श्रद्धा का केंद्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *