बिहार से राजपूत समाज की उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण : रजनीश सिंह

बिहार से राजपूत समाज की उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण : रजनीश सिंह

IMG 20240611 WA0003

नवगछिया – बिहार का राजपूत समाज कई दशकों से भाजपा के लिए समर्थित रहा है।उक्त जानकारी देते हुए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला सचीव राजनीश सिंह ने कहा कि बिहार राजपूत समाज के द्वारा उत्साह पूर्वक वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भी एकतरफा मतदान भाजपा प्रत्याशी को किया गया।बावजूद इसके बिहार के किसी भी राजपूत समाज के नेता को केंद्रिय मंत्रिमंडल में शामिल नही करना बेहद निराशाजनक है।केंद्रिय मंत्रिमंडल को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर भी कम से कम एक राजपूत समाज के नेता को केंद्रिय मंत्रिमंडल टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। जिस प्रकार से राजस्थान और उत्तर प्रदेश के नाराज राजपूत समाज ने इस लोकसभा चुनाव में मतदान किया वैसे हालात इस उपेक्षा के बाद बिहार में होने से भी इंकार नही किए जा सकते हैं।यूँ तो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सर्व धर्म और सर्वजाती के साथ हमेशा खड़ी है। पर परिवार की बात आए तो यह प्राथमिकता परिवार को हीं देगी। यदि बिहार के राजपूत समाज से एक भी केंद्रिय मंत्री नही बनाए जाते हैं तो करणी सेना राजपूत समाज को एकत्रित कर बिहार में भाजपा का विरोध दर्ज कराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *